Kerla Love Story: तिरुअनंतपुरम। क्या आप कभी इस बात पर यकीन कर पाएंगे कि भरे-पूरे घर में कोई अपनी गर्लफ्रेंड को छिपाकर रख सकता है। एक-दो दिन की बात हो तो एकबारगी आप यकीन कर लेंगे। लेकिन अगर कहा जाए कि यह किस्सा पूरा 10 साल चला तो। नामुमकिन.. आप यही कहेंगे, लेकिन यह हुआ। कामयाबी के साथ हुआ। इस महान आशिक ने यह कैसे किया, यह तो हम आपको नीचे बताएंगे। लेकिन इस पूरे मामले में अपडेट यह है कि इस लुकाछिपी वाली लव स्टोरी की हैपी ऐंडिंग हो गई है। युवक ने कल उस युवती से शादी कर ली।
एक साल, दो साल या तीन साल नहीं, पूरे 10 सालों तक रहमान ने अपनी प्रेमिका साजिता को अपने घर में छिपाकर रखा, वो भी अपने परिवार के नजरों से बचाकर। ये काम रहमान ने काफी चालाकी से किया क्योंकि उसके भाई वजीर बताते हैं कि उन्हें कभी इस बात अंदाजा तक नहीं हुआ कि उनके घर पर कोई और भी रह रहा था।
रहमान पेशे से इलेक्ट्रिशियन है और उसने अपनी स्किल का शानदार फायदा उठाया। जिस कमरे में साजिता रहती थी उसने दरवाजे पर ऑटोमैटिक लॉक फिट कर दिया था जिसे कोई दूसरा नहीं खोल सकता था। उसने इलेक्ट्रिक तारों के जरिए दरवाजे पर ऐसा सिस्टम फिट कर रखा था कि उसके पास जाने पर घरवालों को कई बार बिजली के झटके भी लगे।
रहमान ने इस बात को छिपाने के लिए अपने परिवारवालों से अजीव व्यवहार शुरू कर दिया था जिसकी वजह से उनको लगने लगा कि इसको कुछ दिमागी परेशानी है। अचानक से वह ज्यादा खाना खाने लगा, लेकिन ये खाना वह अपने परिवार के साथ नहीं बल्कि अपने कमरे में खाता था। दरअसल, थाली में ज्यादा खाना इसलिए लेता था जिससे कमरे में मौजूद साजिता को भी खिला सके।
उस कमरे में मौजूद साजिता एक ईयरफोन का इस्तेमाल करके टीवी देखती थी और वही एकमात्र उसके मनोरंजन का साधन था। चूंकि रहमान के कमरे में अलग से कोई बाथरूम वगैरह नहीं था, इसलिए साजिता टॉइलट के लिए सिर्फ रात में घर से बाहर निकलती थी, वो भी तब जब सभी सो जाते थे।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि लड़के का घर भी लड़की के घर से केवल 500 मीटर की दूरी पर ही था। लड़की के परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के मिलने की पूरी तरह से उम्मीद छोड़ दी थी। हालांकि घर में रखने की बात सामने आने के बाद केरल राज्य महिला आयोग ने इस मामले में रहमान के विरुद्ध एक मामला तक दर्ज किया था कि उसने एक महिला को इतने लंबे समय तक बंधक बना कर रखा।
10 सालों तक अपनी प्रेमिका को घर के एक कमरे में छुपा कर रखने वाले प्रेमी ने आखिरकार कानूनी रूप से उससे शादी कर ही ली, इस तरह कहानी की हैपी एंडिंग हो गई। एक स्थानीय सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दोनों ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की। शादी के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए, सूती सलवार पहने साजिता बेहद खुश दिख रही थी और रहमान ने पारंपरिक ‘मुंडू’ (धोती) और शर्ट पहनी हुई थी।
Also Read : Indian stock market again at new high
Reason Of TV Actors Replacement: कलाकारों के बदले जाने से शो की लोकप्रियता पर गहरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Hostel News: 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारा देने वाले…
जडेजा की हिंदी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विवाद बढ़ने के साथ ही कुछ भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की…
Khajoor Benefits: सर्दियों के मौसम में बहुत से बीमारियां जकड लेती हैं। लाख कोशिशों के…
Surbhi Jyoti Honeymoon Pictures: अपने हनीमून पर सुरभि जयोति ने पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट को…