Kolkata Swimming Club Fire: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर के पद्दापुकुर इलाके में स्विमिंग क्लब में शनिवार देर रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं। आग लगने से स्विमिंग क्लब को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि जिस वक्त क्लब में आद लगी उस वक्त अधिकतर कर्मचारी ही मौजूद थे, क्योंकि ठंड के मौसम में तैराकी बंद रहती है।

लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

आपको बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि गंभीरता को देखते हुए दमकल मंत्री सुजीत बोस और एक मंत्री अरूप बिस्वास भी घटनास्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। कहा जा रहा है कि आग लगने की वजह से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

क्लब की व्यायामशाला से उठी चिंगारी

कहा जा रहा है कि क्लब की व्यायामशाला से चिंगारी उठी, जिसके बाद इस चिंगारी ने भयानक रूप धारण कर लिया। जिसके चलते ये आग धीरे-धीरे स्विमिंग क्लब में फैल गई। सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लब में लगी आग की चपटें इतनी तेज थी कि आसपास के पेड़ भी जल गए हैं। बता दें कि सांसद माला राय भी जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं।

दमकल मंत्री ने दी ये जानकारी

दमकल मंत्री सुजीत बोस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आग कैसे लगी फिलहाल ये बता पाना संभव नहीं है। रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। मामले की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।

Also Read: Air India Flight: हैदराबाद से दुबई जा रहे विमान में तकनीकी खराबी, मुंबई में कराई गई सुरक्षित लैंडिंग