Kolkata Swimming Club Fire: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर के पद्दापुकुर इलाके में स्विमिंग क्लब में शनिवार देर रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं। आग लगने से स्विमिंग क्लब को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि जिस वक्त क्लब में आद लगी उस वक्त अधिकतर कर्मचारी ही मौजूद थे, क्योंकि ठंड के मौसम में तैराकी बंद रहती है।
आपको बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि गंभीरता को देखते हुए दमकल मंत्री सुजीत बोस और एक मंत्री अरूप बिस्वास भी घटनास्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। कहा जा रहा है कि आग लगने की वजह से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
कहा जा रहा है कि क्लब की व्यायामशाला से चिंगारी उठी, जिसके बाद इस चिंगारी ने भयानक रूप धारण कर लिया। जिसके चलते ये आग धीरे-धीरे स्विमिंग क्लब में फैल गई। सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लब में लगी आग की चपटें इतनी तेज थी कि आसपास के पेड़ भी जल गए हैं। बता दें कि सांसद माला राय भी जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं।
दमकल मंत्री सुजीत बोस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आग कैसे लगी फिलहाल ये बता पाना संभव नहीं है। रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। मामले की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।
Also Read: Air India Flight: हैदराबाद से दुबई जा रहे विमान में तकनीकी खराबी, मुंबई में कराई गई सुरक्षित लैंडिंग
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…