इंडिया न्यूज, शिमला:
हिमाचल में लैंड स्लाइड का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश में रामपुर से किन्नौर जाने वाला नेशनल हाईवे-5 ज्यूरी के पास दोबारा लैंडस्लाइड हो गया जिस कारण रास्ता बंद हो गया। इस कारण इस रास्ते के दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। पत्थरों के गिरने का सिलसिला के कारण लोगों में भी यहां दहशत साफ देखी जा रही है। ज्ञात रहे बुधवार को भी नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया था, किसी तरह से एक तरफ से रास्ता खोला गया लेकिन फिर लैंडस्लाइड हो गया

36 घंटे बाद खोला गया था नेशनल हाईवे-5

बता दें कि हाईवे पर सोमवार को भुस्खलन हुआ था, जिसके 36 घंटे बाद नेशनल हाईवे-5 को खोला गया था। लेकिन दोबारा फिर से पहाड़ों से पत्थरों का गिरना लगातार जारी है जिस कारण यहां यातायात काफी बाधित भी हो रहा है। उधर रही सही कसर बारिश पूरी कर रही, क्योंकि बरसात के साथ पहाड़ी से मिट्टी भी लगातार बह रही है। रात को हाईवे बंद हो जाने से  बस भी यहां पर जाम में फंसी हुई थी। इसके अलावा सेब के ट्रक फंसे हुए हैं। वहीं ये भी बता दें कि नेशनल हाईवे 5 के दोनों तरफ बहाल होने में अभी काफी समय लगेगा, क्योंकि अभी काफी मलबा ज्यूरी के पास सड़क पर पड़ा हुआ है।