India News (इंडिया न्यूज़), Ajay Jandial, Jammu News: जम्मू के रियासी ज़िले में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दूसरे आतंकी के शव को बरामद कर लिया है। जो राजौरी में खवास के जंगलों से 5 अगस्त को मुठभेड़ के दौरान भाग गया थे। जानकारी के मुताबिक़ पाँच अगस्त के बाद से सुरक्षाबलों नेलगातार तलाशी अभियान चलाया हुआ था और आज सुबह लश्कर के ज़ख़्मी आतंकी का शव रियासी ज़िले से बरामद हुआ है। जिसके क़ब्ज़े हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि 5 अगस्त को राजौरी के खवास इलाक़े में जंगल में कुछ लोगों ने दो आतंकियों को देखा था। जिसके बाद स्थानीय लोगो और पुलिस ने मिलकर एक मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था। जिसके क़ब्ज़े से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए थे। दूसरा आतंकी जो ज़ख़्मी था, वह वहाँ से भाग निकलने में कामयाब रहा । सुरक्षाबलों ने राजौरी और इलाक़े में तलाशी अभियान चलाई। वहीं आज सुबह इस ज़ख़्मी आतंकी का शव राजौरी ज़िले के साथ सटे जंगल से बरामद हुआ है ।
पिछले लगभग 50 दिन में राजौरी और पूँछ ज़िले में सुरक्षाबलों ने 13 आतंकियों को मार गिराया है। दरअसल, पाकिस्तान लगातार राजौरी और पूँछ ज़िले में आतंकी गतिविधियों को तेज करने के पर्यास कर रहा है। जिसके लिए पाकिस्तान इस इलाक़े में रहने वाले उन आतंकियों का इस्तेमाल कर रहा है, जो पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग के लिए गये हुए हैं। ख़ास तौर पर पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में बैठे रफ़ीक नई , शमशेर नई और अबू कंताल जैसे आतंकियों को पाक ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई लगातार इस्तेमाल कर रही है। यह सब अपने रिश्तेदार और दोस्तों के ज़रिए आतंकी गतिविधियों को चला रहे हैं। जिसने हथियारों को एक जगह दूसरी जगह ले जाना और आतंकियों को पनाह देने का काम ले रहे हैं ।
Read more: आज बेंगलुरु में साल का दूसरा ज़ीरो शैडो डे, जानें कैसे और कब होता है यह दुर्लभ संयोग
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…