Lumpy Virus: ग्वालियर के अंचल में लंपी वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्वालियर चंबल संभाग के आठों जिलों में अब तक कुल 576 पशु संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 239 केस शुक्रवार को ही सामने आए हैं। इसके अलावा 5 पशुओं की मौत भी हो चुकी है। हालांकि 251 पशुओं की हालत में सुधार भी देखने को मिला है।
विभाग के मुताबिक अब तक 20210 पशुओं को वैक्सीन लगाई गई है। सबसे अधिक खतरा मुरैना में है। यहां पर 353 पशु संक्रमित हैं। जिसके बाद ग्वालियर में 74, भिंड में 65 और श्योपुर में 49 पशुओं में संक्रमण सामने आए हैं। जिला स्तर पर विभाग ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर निगरानी की बात बोली है। नोडल अधिकारियों के नंबर भी जिले में जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि वर्तमान में हालात ऐसे हो गए हैं लंपी वायरस से ग्वालियर के 19 गांव प्रभावित हैं। वहीं अब 74 पशु संक्रमित मिले चुके हैं। जिनमें से 19 पशु शुक्रवार को संक्रमित मिले हैं। लंपी वायरस से एक पशु की मौत भी हो गई है।
इसके अलावा बता दें कि 2595 पशुओं को वैक्सीन लग चुकी है। इस वायरस से दतिया के पांच गांव प्रभावित हैं। अभी तक 7 पशु संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं तीन इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। 1005 पशुओं को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है।
लंपी वायरस के संक्रमण से निजात पाने के लिए पशु पालन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। सभी जिलों के पास पर्याप्त वैक्सीन है और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यह अधिकारी सूचना मिले के तुरंत बाद रिस्पांड करेंगे। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में टीम भी भेजेंगे।
Also Read: डीडी पावर छीनने पर गुस्साए निकाय चेयरमैन, इस्तीफा लेकर पहुंचे चंडीगढ़
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…