India News (इंडिया न्यूज), Sushil Kumar, Maharajganj: अंडे खाने के बाद 115 रुपए चुकाने को लेकर हुआ विवाद, बकुआ से गला रेतकर 3 चचेरे भाइयों ने कर दी दोस्त की निर्मम हत्या, मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के घुघली नगर वार्ड नंबर 10 निवासी लापता 15 वर्षीय चंदन की लाश आज कोठीभार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव किनारे मिली है। शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची घुघली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंच सीओ सदर और एएसपी ने भी निरीक्षण किया
दोस्त चंदन को उतार डाला मौत के घाट
पुलिस और मृतक चंदन के पिता राम किशोर के मुताबिक गुरुवार को देर शाम मृतक चंदन के घर से तीनों आरोपी श्याम(18), सन्नी(20) निखिल(14) ने एक ही बाइक पे चंदन को बैठाकर ले गए। उसके बाद से चंदन घर नहीं लौटा तब शनिवार को मृतक चंदन के परिजन घुघली थाने पर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चंदन के तलाश में जुट गई और चंदन को साथ में ले गए दोस्तों से पूछताछ शुरू की।
पुलिस ने बताया की चंदन की हत्या अहिरौली गांव में गंडक नदी किनारे तीन चचेरे भाइयों ने की थी। इसमें आरोपी निखिल जो नाबालिग है उसने पुलिस को बताया की चंदन की हत्या गुरुवार रात में अहिरौली गांव में केले के खेत में बकुआ से काट कर की। उसके बाद उसकी लाश नदी किनारे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने निखिल की निशानदेही पर घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को बरामद कर लिया ।
दुकान पर 115 रुपए अंडे के लेन देन के बाद हुआ था विवाद
पुलिस के जांच में यह बात सामने आई की सभी तीनों आरोपी मृतक चंदन को उसके घर से लेकर ढोढिला चौराहे पर देशी शराब की भट्टी के सामने अंडे की दुकान पर सभी अंडा खाए। उसके बाद 115 रुपए लेन देन को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद अहिरौली गांव किनारे ले जाकर धारदार हथियार बाकुआ से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।
इस मामले में एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया की तीन चचेरे भाइयों ने 115 रुपए अंडे खाने के विवाद के बाद चंदन की हत्या की थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीएम रिपोर्ट और साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
Read More: संसद का विशेष सत्र आज, जानें क्या होगा खास?