India News(इंडिया न्यूज),Petrol Diesel Rate Cut: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने आज राज्य का बजट पेश किया है। अपने बजट भाषण में पवार ने कई बड़े ऐलान किए। इनमें से एक पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कटौती भी है। बजट में मुंबई क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स घटाने का ऐलान किया गया है। बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने का ऐलान किया गया है। पेट्रोल पर यह टैक्स 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी और डीजल पर 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी किया जाएगा। इससे लोगों को पेट्रोल और डीजल सस्ता मिलेगा।

पेट्रोल और डीजल के दाम घटेंगे

अजित पवार ने कहा, ‘मुंबई क्षेत्र के लिए डीजल पर टैक्स 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी किया जा रहा है। इससे डीजल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। इसके अलावा मुंबई क्षेत्र में पेट्रोल पर टैक्स 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जा रहा है। इससे पेट्रोल के दाम में 65 पैसे प्रति लीटर की कमी आएगी।’ फिलहाल मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है।

Hemant Soren Bail: क्या निर्दोष हैं पूर्व CM सोरेन? यहां जानें झारखंड HC ने जमानत देते हुए क्या कहा

बकाया बिजली बिल होंगे माफ

उप वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। विधानसभा में बजट भाषण पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के 44 लाख किसानों के बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे। इसके अलावा फसल नुकसान होने पर मुआवजे की राशि भी बढ़ा दी गई है। यह पहले 25 हजार रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्याज उत्पादक किसानों को 350 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आर्थिक सहायता के तौर पर 850 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है।

साल में 3 मुफ्त सिलेंडर

महाराष्ट्र बजट में पात्र लाभार्थियों को तीन मुफ्त सिलेंडर देने की भी घोषणा की गई है। अजित पवार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत 5 लोगों के परिवार को साल में 3 मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेंगे। इस योजना से 52,16,412 परिवारों को फायदा होगा।

रिहा होते ही दोबारा सीएम बनेंगे हेमंत सोरेन? गरमायी झारखंड की सियासत