India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में चल रही गर्म राजनीती के बीच कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करने कि बात कही है। उनकी इस मांग पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया अपना बयान दिया है।

ये एक हास्यास्पद मांग है- सीएम शिंदे

महाराष्ट्र कि नवी मुंबई में समर्थकों के बीच पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे ने बाला साहेब थोराट की मांग को हास्यास्पद करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में तब 210 विधायकों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार है, ऐसे में यह मांग करना हास्यास्पद है। इस परिस्थिति में एक बड़े नेता द्वारा ऐसी मांग करना हास्यास्पद है।

हमारे पास 45 विधायक हैं- बाला साहेब थोरात

महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता थोराट की प्रतिक्रिया, विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से पहले दी थी। वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि पार्टी विधानसभा में मुख्य विपक्ष के पद पर दावा करेगी। बाला साहेब थोराट ने कहा कि ‘हमारे पास 45 विधायक हैं। इसलिए यह उचित होगा कि कांग्रेस का उम्मीदवार नियुक्त किया जाए नाम का फैसला कांग्रेस नेतृत्व एक या दो दिन करने वाली है।

Also Read: India Flood: देश में बाढ़ आने पर केवल 33% लोगों को ही किया जा सकता है अलर्ट, जानें क्या…