India News (इंडिया न्यूज), Ramsingh Mar, Panipat : जम्मू कश्मीर में शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक का पार्थिव शरीर पानीपत पहुंच चुका है। एसडीएम पानीपत मनदीप सिंह ने बताया कि पहले पार्थिव शरीर के गुरुवार को पानीपत में आने की उम्मीद थी। लेकिन अब शव को शुक्रवार यानी आज पानीपत पहुंचाया गया है। मेजर के पार्थिव शरीर को पहले उनके टीडीआई स्थित नए मकान में ले जाया गया। इसके बाद उनके पैतृक गांव बिंझौल में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

श्रद्धांजलि देने के लिए हाथों में तिरंगा लेकर खड़े हुए बच्चें

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए मेजर आशीष को आखिरी सलाम देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है। शहीद मेजर आशीष के अंतिम दर्शन करने को लेकर लोग का हुजूम दूर दूर से आ रहे है। वहीं, सरकारी स्कूल के बच्चों ने सड़क के किनारे मेजर आशीष को श्रद्धांजलि देने के लिए हाथों में तिरंगा लेकर खड़े हुए दिख रहे है।

अलग-अलग स्थान पर कर रहे है इंतजार

बता दे कि,  मेजर आशीष कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। जिसके कारण पूरे पानीपत के समेत प्रदेश में शोक की लहर है। देश के खातिर शहीद हुए मेजर आशीष को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव बिंझौल में अंतिम विदाई दी जाएगी। हरदिल अज़ीज़ आशीष की अंतिम यात्रा देखने के लिए कई हजार लोग श्रद्धांजलि देने के लिए अलग-अलग स्थान पर इंतजार कर रहे है।

Read More: अपराधी नेता आजीवन नहीं लड़ पाएंगे चुनाव ! याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई