India News (इंडिया न्यूज़), Gujarat News: गुजरात के जूनागढ के बामनवास गांव की एक दरगाह में ताबीज, धागा और तंत्र-मंत्र से इलाज करने वाले मौलवी ने लडकी को वश में करने वाला ताबीज दो दिन पहले एक युवक को बनाकर दिया था। जब लडकी को इस बात का पता चला तो उसने दरगाह जाकर मौलवी की पिटाई कर दी। दरगाह पहुंचकर विज्ञान जाथा ने मौलवी के इलाज और चमत्‍कार के दावों का पर्दाफाश किया।

युवती ने की मौलवी की पिटाई

विज्ञान जाथा के अध्‍यक्ष जयंत पंड्या ने इसकी जानकारी दी कि सालों से जूनागढ के बामनवास गांव की एक दरगाह में  एक मौलवी ताबीज, तंत्र-मंत्र और धागा से इलाज करने का दावा करता था। हाल ही में एक प्रेमी को उसने युवती को वश में करने का ताबीज बनाकर दिया था। जब लडकी को इसका पता चला तो लड़की ने मौलवी की पिटाई कर दी।

विज्ञान जाथा ने किया पर्दाफाश

विज्ञान जाथा के पंड्या ने अपनी टीम के साथ वहां पहुंचकर मौलवी को तंत्र-मंत्र से इलाज व चमत्‍कार की दी। जिसके बाद मौलवी का पर्दाफाश हुआ। इसके साथ ही मौलवी ने भविष्‍य में किसी भी दरगाह में इलाज व चमत्‍कार के दावे नहीं करने को लेकर लिखित शपथ पत्र भी दिया।

धीरेंद्र शास्‍त्री को भी मिल चुकी चुनौती

जानकारी दे दें कि हाल ही बाबा बागेश्‍वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्‍त्री को भी विज्ञान जाथा ने चमत्‍कार दिखाने को लेकर चुनौती दी थी। मगर धीरेंद्र शास्‍त्री ने खुद किसी भई तरह के चमत्‍कार से इंकार कर इस पूरे विवाद को खत्‍म कर दिया था।

Also Read: यूपी-बिहार पर काठमांडू के मेयर ने ठोंका अपना दावा, ऑफिस में लगाया ग्रेटर-नेपाल का मैप