(इंडिया न्यूज़,Mayor election may be held on January 30): नव निर्वाचित पार्षदों की शपथ कराने और महापौर और उप महापौर का चुनाव कराने की नई तारीख कब होगी इस पर उपराज्यपाल निर्णय लेंगे। लेकिन निगम ने इसके लिए 30 जनवरी की तारीख का प्रस्ताव रखा है।
6 जनवरी को हुई कार्यवाही का विवरण निगमयुक्त की ओर से दिल्ली सरकार को भेज दिया है। जिसमे बताया गया है पहले होने वाले तारीख के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने शपथ तो ले ली, लेकिन हंगामे के चलते अन्य पार्षदों की शपथ नहीं हो पाई। ऐसे में एलजी से निगम ने अगली बैठक की तारीख निर्धारित करने का आग्रह किया है।
उपराज्यपाल करेंगे अगली तारीख का ऐलान
सूत्रों के मुताबिक जो फाइल सदन में भेजी गई है उसमे सदन कार्यवाही का पूरा विवरण दिया गया है। अब एलजी ही बताएंगे अगली तारीख आपको बता दें पूर्व पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने शपथ ले चुकी है। अब ये एलजी तय करेंगे वे सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त फिर से करें या फिर किसी और सदस्य को पीठासीन अधिकारी बनाएं।
दिल्ली नगर निगम के एक्ट के अनुसार पार्षदों के निर्वाचन के बाद जो पहली बैठक होती है उसमें एलजी की ओर से नियुक्त एक अधिकारी पीठासीन अधिकारी को शपथ दिलाते हैं। इसके बाद सभी सदस्यों को पीठासीन अधिकारी शपथ दिलाते हैं।
इसके बाद महापौर-उप महापौर और स्थायी समिति के लिए छह सदस्यों का निर्वाचन होता है। छह जनवरी को एलजी की ओर से नियुक्त पीठासीन अधिकारी की शपथ तो हो गई थी, लेकिन जैसे ही सत्या शर्मा ने मनोनीत सदस्यों की शपथ करानी शुरू की तो हंगामा हो गया था.
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया…
India News(इंडिया न्यूज),CG News: कोरबा जिले के कुदमुरा रेंज के गीतकुंवरी क्षेत्र में एक दंतैल…
रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में एक मुस्लिम परिवार के घर में हिंदू देवी-देवताओं की…
AISSEE 2025 Registration: सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए धड़ल्ले से…
Shiv Nadar Networth: दिल्ली में सबसे ज्यादा अमीर शख्श का नाम शिव नादर है। जी…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: मंडी शहर में प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम में नेशनल लेवल के…