MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम ने अपना रूख एक बार फिर से बदल दिया है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में गुरूवार को हुई रूक-रूक कर बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बारिश को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक द्रोणिका के बनने तथा हिमालय की तराई में पहुंच चुकी मानसून द्रोणिका के दक्षिण की तरफ शिफ्ट होने से बादल बन रहे हैं। जिससे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बरसात हो रही है। फिलहाल कुछ दिनों तक मौसम का हाल यहां पर यही रहने वाला है।
तबाह हो रही किसानों की फसलें
आपको बता दें कि बड़वानी, अलीराजपुर और सीहोर सहित कई जिलों में गुरुवार को एक बार फिर से भारी बारिश हुई है। जिससे कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इसके अलावा मूसलाधार बारिश के चलते कई सड़के टूट गई हैं। कई इलाकों में सड़कों पर कमर से भी ऊपर पानी भर चुका है। इसके अलावा तेज बारिश के चलते सीहोर जिले के आष्टा में भी सड़के तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। इसके अलावा तेज बारिश के चलते किसानों को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों की सोयाबीन की फसल बारिश के चलते पूरी तरह से खराब हो चुकी है। राज्य में जलाशय का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे हर कोई परेशान है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि राज्य में जलाशय का स्तर बढ़ने की वजह से कोलार डैम का एक गेट खोलना पड़ गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश को लेकर मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें अलीराजपुर, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, विदिशा रायसेन और बड़वानीस लजैसे कई स्थानों पर तेज बारिश का साथ-साथ गरज चमक की स्थिति भी बन सकती है।