India News (इंडिया न्यूज़), MP Assembly Elections 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सरकारी अधिकारी व कर्मचारी अब चुनाव ड्यूटी से बचने की कोशिश में जुटे हैं। कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगाई, जिसके बाद से 200 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों ने चुनावी ड्यूटी रद्द कराने के लिए आवेदन दिए हैं। ड्यूटी रद्द कराने के लिए कोई न बीमार तो किसी ने परिवार में शादी होने की वजह बताई है। इनमें से अधिकांश आवेदन में बीमारी के कारण ड्यूटी रद्द करने की गुहार लगाई गई है।
एक कर्मचारी ने हॉट की प्रॉब्लम बता कर ड्यूटी कैंसिल किए जाने की गुहार लगाई है, उसका कहना है कि उसे सीने में दर्द बना रहता है। वहीं एक अधिकारी ने ये कहते हुए चुनाव ड्यूटी करने में असमर्थता जताई है कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर है। उन्हे चलने फिरने में दिक्कत है। कभी भी बीपी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर चुनाव में ड्यूटी करेगे तो उनकी तबियत बिगड़ सकती है।
वहीं, एक अधिकारी ने चुनावी ड्यूटी ड्यूटी रद्द कराने एडीएम अंकिता धाकरे से कहा कि चुनावी तारीख में उनकी साली की शादी है, और उसमें जाना जरुरी है। धाकरे ने कहा कि शादी छोड़िए और चुनावी ड्यूटी करिये। यह सुनकर अधिकारी रुआसे हो गए और बोले की शादी में नहीं गया तो घर में क्लेश बढ़ जाएगा जीना मुश्किल हो जाएगा। उनकी हालत देखकर एडीएम भी पसीज गईं, और अधिकारी को अपना आवेदन लेकर डिप्टी कलेक्टर के पास जमा करने के लिए भेज दिया।
दरअसल, मध्यप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव का मौसम है। ऐसे में प्रदेश के अलग अलग विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया जा रहा है। ऐसे में ड्यूटी कैंसिल करवाने के लिए सैकड़ों आवेदन जिला निर्वाचन ऑफिस में पहुंच रहे हैं। चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए कई अधिकारी कर्मचारी नए नए कारण बताते हैं। इनमें से एक आम कारण है बीमारी।
आमतौर पर आयोग इसे स्वीकार कर ड्यूटी कैंसिल भी कर देता है, लेकिन इस बार आयोग ने इस पर सख्ती दिखाई है। आयोग बीमारी का कारण बताकर ड्यूटी से नाम कटवाने वाले अधिकारी कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट्स को किसी डॉक्टर से रिव्यू करवाने के मूड में है। ताकि हकीकत का पता लगाया जा सके। इसके बाद डॉक्टर की रिव्यू पॉइंट्स पर ही छुट्टी दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- Rajasthan Politics: राजस्थान चुनाव की तारीख में होगा बदलाव? जानें क्यों परेशान हुए नेता
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Bridge Accident: अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में पहली…
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand became DGP: उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को…
Sambhal Violence: संभल में हुई इस हिंसा में तीन मुस्लिमों की मौत हो गई है।…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…