India News (इंडिया न्यूज),MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर से पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। हालांकि, उनके बैतूल जिले की आमला सीट से चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ है।
मंच से कमलनाथ ने कहा कि निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन जनता की सेवा करती रहेंगी। मंच से उतरते ही बांगरे ने कहा कि कांग्रेस मुझे आमला विधानसभा से टिकट देने वाली थी। टिकट रोककर भी रखा था। जब उम्मीदवार घोषित किया गया तो राज्य सरकार ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया। मुझे अब भी भरोसा है कि मेरे साथ न्याय होगा।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मुझे कोई पद मिले या न मिले, मैं जनता की सेवा करती रहूंगी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा। निशा ने पिछले 4 महीनों खुद पर बीती आम जनता को सुनाई।
दरअसल निशा बीते एक दिन से निशा बांगरे कमलनाथ के बंगले पर अपने समर्थकों के साथ डेरा डाले थी, लेकिन कांग्रेस से टिकट को लेकर बात नही बन पाई। हालांकि कांग्रेस से निशा बांगरे को टिकट नही मिला है, लेकिन अब निशा बांगरे कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भरे मंच से ले चुकी हैं और कमलनाथ ने उनसे वादा किया है कि सरकार बनने के बाद वो निशा बांगरे को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए प्रदेश की सेवा ज़रूर कराएंगे।
निशा बांगरे आमला से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी। इसे लेकर उन्होंने डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा दिया था। प्रदेश सरकार ने 4 महीने और अदालतों में जाने के बाद उनका इस्तीफा स्वीकार किया। वह भी तब जब कांग्रेस ने आमला ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी थी, सोमवार को ही कांग्रेस ने मनोज मालवे को अपना प्रत्याशी घोषित किया था।
इस्तीफा मंजूर होने के बाद बुधवार को बांगरे ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ से मुलाकात की थी। कमलनाथ ने उनको कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद दिल्ली में नेताओं से टिकट का आश्वासन दिया। अब बांगरे ने चुनाव लड़ने के एलान के साथ ही कांग्रेस से उन्हें लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
बैतूल जिले की आमला सीट पर कांग्रेस ने पूर्व प्रत्याशी मनोज मालवे को अपना टिकट दिया है। कांग्रेस ने निशा बांगरे के इस्तीफे के इंतजार में आमला सीट होल्ड कर रखी थी। बांगरे के इस्तीफा देने के बावजूद सरकार की तरफ से इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था।
लंबे इंतजार के बाद सोमवार को तीसरी सूची में आमला में प्रत्याशी घोषित कर दिया था। बांगरे का कहना है कि कांग्रेस ने कहा था कि अंतिम दो दिनों तक पार्टी उनके इस्तीफे का इंतजार करेगी। अब इस्तीफा मंजूर होने के बाद बांगरे कांग्रेस से अपना स्टैंड बताने को कहा है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…