होम / मेरे परिवार का जम्मू-कश्मीर से पुराना नाता : राहुल गांधी

मेरे परिवार का जम्मू-कश्मीर से पुराना नाता : राहुल गांधी

India News Editor • LAST UPDATED : September 10, 2021, 10:20 am IST
इंडिया न्यूज, जम्मू:
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जम्मू पहुंचे कांग्रेस वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा किजब भी मैं जम्मू-कश्मीर आता हूं, मुझे लगता है कि मैं अपने घर पर आ गया हूं। राहुल ने ‘जय माता दी’ के जयघोष से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। राहुल ने कहा कि मेरे परिवार का जम्मू-कश्मीर से काफी पुराना रिश्ता है। इसके बाद पत्रकारों को मित्रों शब्द से संबोधित किया, फिर तंज कसते हुए कहा कि मैंने मित्रों शब्द से संबोधित तो कर दिया लेकिन ये मित्रों जैसा काम नहीं करते। राहुल गांधी ने कहा कि मैं एक माह में दो बार जम्मू-कश्मीर आया हूं। मैंने श्रीनगर में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में आते ही मुझे लगता है कि मैं घर आया हूं। ये प्रदेश (यूटी) पहले राज्य था, इसका मेरे परिवार से पुराना रिश्ता है। पर इस बात का दुख है कि जो आपकी संस्कृति है, उसे भाजपा-आरएसएस तोड़ने का काम कर रही है। इस सरकार ने जम्मू-कश्मीर के भाईचारे पर आक्रमण किया है। वहीं राहुल बोले कि माता वैष्णो देवी धाम में मां दुर्गा जी, लक्ष्मी जी और सरस्वती जी विराजमान हैं। दुर्गा वो शक्ति हैं जो रक्षा करती हैं। लक्ष्मी जी लक्ष्य को पूरा करती हैं और सरस्वती जी ज्ञान देती हैं। ये तीनों शक्तियां जब घर और देश में होती हैं तो विकास होता है।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कश्मीरी पंडित भाइयों ने बताया कि भाजपा ने उन लोगों के साथ छल-कपट किया है। मैं अपने कश्मीरी पंडित भाइयों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आपकी मदद करेंगे। ज्ञात रहे कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद राहुल का जम्मू संभाग का यह पहला दौरा है। पिछले एक माह में जम्मू-कश्मीर के दौरे पर वे दूसरी बार आए हैं। इससे पहले वे अगस्त में श्रीनगर आए थे। वहीं इस उन्होंने गुरुवार को मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई। राहुल गांधी कटड़ा से भवन तक वे पैदल ही गए।

लेटेस्ट खबरें

IMD Update: ओडिशा, बंगाल, झारखंड में लू का प्रकोप, 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा पारा; इन राज्यों में बारिश का अलर्ट- indianews
दुबई से SS Rajamouli के साथ लौटे महेश बाबू, फैंस कर रहें SSMB29 पर अपडेट की उम्मीद-Indianews
IPL 2024: LSG VS CSK के बीच मुकाबला आज, देखें इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और जानें मौसम का हाल
Dubai: बारिश के कारण दुबई से फ्लाइट में हुई देरी तो ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने से चुके ये दो भारतीय पहलवान-Indianews
कराची में जापानी नागरिकों को ले जा रहे वाहन पर हुआ आत्मघाती हमला, 2 लोगों की गई जान
इस तरह Mukesh Ambani ने Nita Ambani को किया था प्रपोज, ट्रैफिक के बीच में रखी थी ये शर्त -Indianews
Lok Sabha Election 2024: मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में उपद्रव, कूच बिहार में हुए पथराव-Indianews