राज्य

बातों बातों में: तेरे वादे पे जिए हम तो…

India News (इंडिया न्यूज़), Rana Yashwant: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली आए और पटना लौट गए। ना किसी से मिले और कोई बात की, शरद पवार ने जब से पुणे में भतीजे अजित पवार के साथ एक कारोबारी के घर पर मुलाकात की है, तब से उनको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

मोदी के मुकाबले में 26 दलों का मोर्चा तैयार

इधर दिल्ली में कांग्रेस नेता अलका लांबा के बयान के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में पैचअप की कोशिशें हुईं तो जरुर हैं, लेकिन लकीर साफ दिख रही है। ये तीनों घटनाएं मोदी के मुकाबले में 26 दलों का जो मोर्चा तैयार हुआ है। उसके लिए शुभ संकेत नहीं हैं। यह इस बात का इशारा है कि ‘इंडिया’ बिना गोलपोस्ट के मैच खेल रहा है। नीतीश कुमार ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर बाकायदा चिट्ठी लिखकर उनको बधाई दी थी। उसी दिन वे दिल्ली भी आए। इसलिए माना जा रहा था कि वे केजरीवाल से जरुर मिलेंगे। लेकिन नहीं मिले।

अपनी भूमिका साफ करना चाहते थे नीतीश

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी नीतीश कुमार के मुलाकात की उम्मीद थी, लेकिन वहां भी बात नहीं हुई। बताया यह जा रहा है कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को इंडिया अलायंस की प्रस्तावित बैठक से पहले नीतीश अपनी भूमिका साफ करना चाहते थे। केजरीवाल और कांग्रेस अलाकमान से उनकी मुलाकात इसी मकसद से होनी थी। मगर जब वो दिल्ली में थे तभी कांग्रेस औऱ आप के बीच तलवारें तन गई।

आम आदमी पार्टी के दो नेता भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं: अलका लांबा

कांग्रेस नेता अलका लांबा के बयान और फिर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के पलटवार ने दोनों दलों के बीच माहौल बिगाड़ दिया। दरअसल कांग्रेस की दिल्ली इकाई की चुनाव तैयारियों के लिए बैठक हुई थी। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली के प्रभारी दीपक बावरिया मौजूद थे। इसी बैठक से निकलकर अलका लांबा ने कहा था कि हमें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों की तैयारी करने के लिए कहा गया है। लगे हाथ उन्होंने यह भी कह दिया कि आम आदमी पार्टी के दो नेता भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं। शिकंजा अरविंद केजरीवाल पर भी कस सकता है।

आग दब तो गई लेकिन धुआं दिख रहा है…

प्रियंका कक्कड़ ने आम आदमी पार्टी की तरफ से जवाब दिया कि अलका बड़बोली हैं औऱ इसी वजह से उनको आम आदमी पार्टी से निकाला गया था। बाद में दीपक बावरिया ने माहौल संभाला। आम आदमी पार्टी की तरफ से मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी कहा कि ऐसे बयानों का कोई मतलब नहीं है, जब दोनों दलों के सीनियर नेता बैठेंगे तो फैसला सबको मानना होगा। आग दब तो गई लेकिन धुआं दिख रहा है।

हमारी लड़ाई बीजेपी के साथ है: अलका लांबा

कांग्रेस औऱ आम आदमी पार्टी दोनों दिल्ली औऱ पंजाब में अपनी अपनी जमीन को कमजोर होने देना नहीं चाहतीं। अलका ने बैठक से बाहर निकलकर जो बात कही कि हमारी लड़ाई बीजेपी के साथ है मगर हमारा वोट बैंक आम आदमी पार्टी की तरफ गया है, वह यूं ही नहीं था। कांग्रेस की बैठक में यह चिंता जाहिर की गई थी। इसी तनातनी के बीच नीतश कुमार दिल्ली में थे। संभव है उन्होंने ही बात करना मुनासिब नहीं समझा होगा या फिर दोनों दलों की तरफ से कह दिया गया होगा कि फिलहाल नहीं मिलते हैं।

पटना लौटकर कहा कि आंख का रुटीन चेकअप कराने दिल्ली गए थे: नीतीश कुमार

महाराष्ट्र में शरद पवार की पुणे में अजित पवार के साथ मीटिंग को लेकर महाराष्ट्र में कांग्रेस के सीनियर लीडर औऱ पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान के हवाले से एक अखबार ने खबर छापी कि अजित पवार ने शरद पवार को दो ऑफर दिए। एक केंद्र में कृषि मंत्री बनने का या फिर नीति आयोग के चेयरमैन का पद संभालने का अगर ऐसा हुआ होगा तो जाहिर है दिल्ली से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का इशारा होगा।

भतीजे अजित पवार ने कर दी बगावत

मगर पवार ने इससे इंकार कर दिया और कहा कि ऐसी बातों में कोई दम नहीं है। बकौल पवार अजित के साथ मीटिंग में किसी ऑफर पर बात नहीं हुई। लेकिन मीटिंग तो हुई ना! शरद पवार की राजनीति को समझना अंधेरे में सुई ढूंढने जैसा है। भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दी, फिर भी चार बार मिल लिए औऱ पुणे में एक कारोबारी के घर दोनों चाचा भतीजा बैठ लिए। क्या इसे महज सामान्य मुलाकात मान लिया जाए? महाराष्ट्र में शिवसेना औऱ कांग्रेस के नेता अंदरखाने समझ तो बहुत कुछ रहे हैं, बस कह नहीं पा रहे।

नीतीश कुमार का दिल्ली जाना और लौट जाना खड़ा कर रहा है सवाल

यानी नीतीश कुमार का दिल्ली से कांग्रेस औऱ ‘आप’ के नेताओं से बिना मिले लौट जाना और शरद पवार को लेकर कई तरह के संशय का पैदा होना- दोनों स्थितियां ‘इंडिया’ मोर्चे की असलियत का इशारा लिए बैठी हैं। ऊपर से कांग्रेस और ‘आप’ के बीच एक दूसरे को भांपने औऱ नापने वाला गेम चल रहा है। यह कोढ पर खाज की तरह है।

Read more: छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री के निकाला शव यात्रा, प्रशासन द्वारा रोके जाने पर हुई झड़प

Itvnetwork Team

Recent Posts

कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…

24 minutes ago

इस बार भी कर्तव्य पथ पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…

2 hours ago

UP News: शरारती तत्वों ने मंदिर के चबूतरे पर फोड़ा अंडा, पुलिस को ‘शरारती’ की सरगर्मी से तलाश

India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…

2 hours ago

महिला और अति पिछड़ा वोटरों के साधने की कोशिश,अब JDU बताएगी CM का काम

India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…

2 hours ago

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कही ये बड़ी बात, अमित शाह पर निशाना साधा

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…

3 hours ago

हिमाचल प्रदेश में भीषण ठंड का अटैक, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…

3 hours ago