JNU News: दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय अपने छात्रों के लिए एक नई योजना शुरु करने जा रहा है। JNU की पूर्व छात्र और पहली महिला कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री डी पंडित ने कहा कि यूनिवर्सिटी शैक्षणिक सत्र 2023-24 से विदेशी भाषाओं के साथ-साथ भारतीय भाषाओं में भी पढ़ाई करवाएगा।

स्पेशल सेंटर फॉर इंडियन लैंग्वेज की स्थापना

आपको बता दें कि महिला कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री डी पंडित ने आगे कहा कि इसके लिए यूनिवर्सिटी के कैंपस में स्पेशल सेंटर फॉर इंडियन लैंग्वेज की स्थापना की जाएगी। बता दें कि इस योजना में फिलहाल तमिलनाडु सरकार ने 10 करोड़ देकर इस सेंटर में तमिल चेयर स्थापित करने की सहमति दे दी है। इसके अलावा महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक, पुंडूचेरी, ओडिशा सरकार भी चेयर स्थापित करना चाहती है।

Also Read: Twitter Gold Tick: बिजनेस ब्रांड के लिए ट्विटर ने लॉन्च किया गोल्ड वेरिफिकेशन चेकमार्क