India News (इंडिया न्यूज़), Lucknow Building Collapsed, मुंबई: राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा देर रात हो गया। दरअसल, यहां पर हजरतंगज इलाके में एक इमारत की छत गिर गई है। इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। लखनऊ की डालीबाग ड्राइवर्स कॉलोनी में आज शाम एक पुरानी इमारत की बालकनी का एक हिस्सा गिर गया। मौके पर मौजूद राहत और बचाव दल पहुंचा हैं। राहत बचाव का काम किया जा रहा है।

इस घटना को लेकर प्रदेश के डीजीपी ने बताया कि “ये तिलक मार्ग के पीछे सरकार के पुराने आवास हैं। चार लोगों को बचाया गया। कोई भी मलबे के नीचे नहीं है।”

सीएम ने दिए ये आदेश

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुई घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उन्हें पर्याप्त चिकित्सा सहायता दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।