इंडिया न्यूज, श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में बारामूला (Baramulla) जिले के कफरनार बहक इलाके में बादल फटने से आई अचानक आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग लापता हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बादल फटने के कारण अचानक बाढ़ कफरनार बहक तक आ गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वह राजौरी का रहने वाला था। हाजी बशीर बकरवाल नाम के परिवार के इस व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। अन्य पांच लोग लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इलाका काफी दुर्गम और इस वजह से मोबाइल का संपर्क भी बहुत वीक है। बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल जुलाई में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही मच गई थी। इस हादसे में 6 लोगों को मौत हो गई थी और 40 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे थे। इस बीच एक अन्य घटना में कुलगाम पुलिस ने कहा कि उन्होंने यथ यथुर नाले से एक परिवार के पांच सदस्यों को बचाया है। वे क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश के कारण फंस गए थे। एक पुलिस प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि कुलगाम पुलिस को रविवार को सुबह करीब छह बजे सूचना मिली कि 11-12 सितंबर की दरिम्यानी रात को लगातार हो रही बारिश के कारण नाला यथ यथुर में जलस्तर अचानक बढ़ गया है और एक परिवार अपने जानवरों सहित नाले के बीच फंस गए थे। पुलिस ने बताया कि सभी को बचा लिया गया था।