इंडिया न्यूज, उड़ी:
(One terrorist killed in Uri sector) सेना ने उड़ी सेक्टर में एलओसी पर एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया है जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ा है। दोनों आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन भारतीय सेना ने उनके नाकाम इरादों पर पानी फेर दिया। इसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, रविवार को उड़ी सेक्टर के गोहलन इलाके में भारतीय जवानों ने संदिग्ध हरकत को नोट किया। इसके बाद देखा कि आतंकियों का एक ग्रुप घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। सेना के जवानों ने उन्हें ललकारा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया।