जमकर चले लात-घुसे, एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां
इंडिया न्यूज, अमरोहा:
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों का वैक्सीनेशन पूरे जोर-शोर से कर रही है। लोगों में भी कोरोना का डर व्याप्त है जिसके चलते वैक्सीन लगवाने की होड़ लगी हुई है। इसी चक्कर में कई बार स्थिति ऐसी बन जाती है कि लोग मारपीट में उतारू हो जाते हैं। ऐसी ही स्थिति उत्तर प्रदेश के अमरोहा टीकाकरण सेंटर पर बनी जहां टीकाकरण केंद्र पर पहले टीका लगवाने पर बवाल हो गया। बवाल इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद सेंटर पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने समझदारी दिखाते हुए टीकाकरण का कार्य रोक दिया। मारपीट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
इस तरह बिगड़ी बात
जिले में टीकाकरण के 91 बूथ थे। इसमें एक बूथ अमरोहा के लालू नगला गांव में लगाया गया था। जानकारी के अनुसार यहां पर बागड़पुर कलां और लालू नगला के ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए एकत्र हुए थे। टीकाकरण के दौरान लालू नगला के ग्रामीण बागड़पुर के लोगों के टीका लगने का विरोध करने लगे। कहा कि बूथ पर केवल लालू नगला के ग्रामीणों को टीका लगेगा, बागड़पुर के लोग यहां टीका नहीं लगवा सकते। इस बात को लेकर दोनों गांव के लोगों में कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में कक्ष के भीतर मारपीट शुरू हो गई।