(इंडिया न्यूज़): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीरा बा का अंतिम संस्कार करने के तुरंत बाद काम पर लौट आए हैं। सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद में उन्होंने मोदी अहमदाबाद से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में आयोजित कार्यक्रम में जुड़े। उन्होंने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। बंगाल में आज 7,800 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ होना है।
इसके साथ ही वे कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला फेज का उद्घाटन भी करेंगे। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का 334.72 करोड़ रुपए से पुनर्विकास किया जाएगा। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। यह काम 2025 तक पूरा किया जाना है। इसकी आधारशिला रखी जाएगी, साथ ही राज्य में 4 रेल परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।