Uttarakhand News: उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आज मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान पर रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया है। कई लोग इस गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम, सीओ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची हैं। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा भी इस दौरान बेहोश हो गए।

इस हादसे में करीब 35 लोग बेहोश हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी इस हादसे क चलते फुल हो चुका है।

पूरे इलाके में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी और युगल किशोर पंत बेहोश मरीजों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।

बताया जा लरहा है कि रात में ही लोगों के इस गैस की वजह से दिक्कत महसूस होने लगी थी। लेकिन सभी लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया और सो गए। जिसका नतीजा यह हुआ कि सुबह तक रिसने वाली गैस एक बड़ी आफत बन गई। कई लोगों को इसने अपनी चपेट में लिया।

Also Read: Ankita Death Case: अंकिता की निर्मम हत्या को लेकर प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, कहा- दिल दहला देने वाली घटना, आरोपी को मिले सख्त सजा

Also Read: यूपी-उत्तराखंड में अलर्ट जारी, देहरादून में भारी बारिश से गिरी छत में 3 की मौत, यूपी में गंगा-यमुना ने धारण किया रौद्र रूप