India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj News: EC सिंडीकेट ने गौसपुर कटहुला इलाके में 90 बीघा जमीन में प्लॉटिंग कर उसे बेच दिया था। जानकारी होने पर पीडीए(PDA) ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर FIR दर्ज कराई थी। इस सिंडीकेट की जांच EC व ऑपरेशन ऑक्टोपस की टीम कर रही है।
सफेदपोश बिल्डरों का एक सिंडिकेट
अतीक के भाई अशरफ ने जमीन के धंधे व काली कमाई को सफेद करने के लिए सफेदपोश बिल्डरों का एक सिंडिकेट बनाया था। इसी सिंडीकेट ने गौसपुर कटहुला इलाके में 90 बीघा जमीन में प्लॉटिंग कर उसे बेच दिया था। जानकारी होने पर पीडीए (PDA) ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर (FIR ) दर्ज कराई थी।
एक अफसर भी शामिल
इस सिंडीकेट की जांच (ED) व ऑपरेशन ऑक्टोपस की टीम कर रही है। मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य भी सामने आया है कि सिंडिकेट में इन्कम टैक्स विभाग का एक अफसर भी शामिल है। सिंडिकेट की जितनी कंपनियां हैं, सबका पता इनकम टैक्स अफसर के घर का है। अफसरों का कहना है कि जल्द ही विस्तृत पूछताछ होगी।
कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले
(ED) ने अतीक अहमद के करीबी बिल्डरों व ठेकेदारों के साथ बड़े व्यापारियों के घर कुछ माह पहले छापा मारा गया था। लूकरगंज के रहने वाले अतुल द्विवेदी के घर छापे में (ED) को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। पता चला कि अतुल व उसके पार्टनरों ने 5 कंपनियां बनाई हैं। इन पांचों का पता नोएडा स्थित एकमकान का है।
आगे की जांच में पता चला कि वह मकान इनकम टैक्स विभाग के एक अफसर का है। वहीं, अतुल द्विवेदी का एक बिजनेस पार्टनर है, जिसकी पत्नी ने एक बार अशरफ की जमानत ली थी। (ED) और ऑपरेशन ऑक्टोपस की टीम को सारे दस्तावेज मिल चुके हैं।
स्वागत करते आयशा का पति
अतीक की बहन आयशा नूरी की बेटी के खिलाफ सुबूत जुटाए जा रहे हैं। उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम आयशा नूरी के मेरठ स्थित घर में पनाह लेने गया था। सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम का घर मे स्वागत करते आयशा का पति डॉ. अखलाक दिखाई दे रहा था।
आवभगत करते दिखी
फुटेज में आयशा की बेटी भी गुड्डू की आवभगत करते दिखी थी।घटना के बाद आयशा और उसकी बेटी प्रयागराज भी आई थीं। दोनों को कई बार साथ में देखा गया था। आयशा को जब नामजद किया गया तो उसकी बेटी भी साथ में ही फरार हो गई थी।उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई कर रही है। आयशा नूरी के मेरठ स्थित घर की कुर्की के बाद अब पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन व अरमान के खिलाफ भी जल्द ही कुर्की की कार्रवाई करेगी।