India News(इंडिया न्यूज), Punjab: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में साधुगढ़ और सरहिंद के बीच रविवार सुबह 4 बजे हुए ट्रेन हादसे के बाद उत्तर रेलवे ने कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए हैं। लुधियाना का 94178-83569, जालंधर 81461-39614,अमृतसर 74969-66206, पठानकोट 94637-44690 व जम्मू तवी के 019124-70, इन सभी ट्रेनों की यात्रा को रद्द किया जा चुका है। आइए इस खबर में आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
केंसिल की गई ट्रेन
लुधियाना का 94178-83569, जालंधर 81461-39614,अमृतसर 74969-66206, पठानकोट 94637-44690 व जम्मू तवी के 019124-70, इन सभी ट्रेनों की यात्रा को रद्द किया जा चुका है। आपको बता दें कि ट्रेन हादसे में 51 ट्रेन प्रभावित हुई है, जिनकी रेलवे ने जानकारी भी साझा की है। रेलवे के मुताबिक, राजपुरा, पटियाला और धुरी से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। कुछ अन्य ट्रेनों को भी चंडीगढ़ के रास्ते से डायवर्ट किया गया है।
आपस में टकराई दो मालगाड़ियां
जानकारी के मुताबिक, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू सरहिंद स्टेशन पर कोयले से भरी गाड़ी खड़ी थी, जिसे रोपड़ भेजा जाना था। इसी ट्रैक पर पीछे से एक अन्य कोयले से भरी गाड़ी आई,जिसकी टक्कर पहले से खड़ी कोयले की मालगाड़ी के साथ पीछे से हुई। इससे मालगाड़ी का इंजन पलट गया।
इसी बीच कोलकाता-अमृतसर स्पेशल समर एक्सप्रेस (04681) अंबाला से लुधियाना की तरफ जाने के लिए निकली। जब यह ट्रेन न्यू सरहिंद स्टेशन के पास पहुंची तो इसकी रफ्तार धीमी थी। इसी दौरान 2 मालगाड़ियों की टक्कर हुई। टक्कर लगने के बाद जब इंजन पलटा तो वह पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया। अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया समेत अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुटे हैं। सावधानी का खास ध्यान रखा जा रहा है।