Raipur News: छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुटी दिखाई दे रही है। आज बुधवार को भाजयुमो के मुख्यमंत्री निवास घेराव के नाम पर भाजपा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। भाजपा ने इस बात का दावा किया है कि पूरे राज्य से करीब एक लाख कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल होंगे। बीजेपी अपना ये शक्ति प्रदर्शन रायपुर में करेगी।
हजारों युवा रात में ही ट्रेन से रायपुर पहुंच चुके हैं। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रेलवे स्टेशन पर इन युवाओं को लेने के लिए पहुंचे। बता दें कि राज्य सरकार के खिलाफ भाजयुमो बेरोजगारी के मुद्दे पर हल्ला बोल प्रदर्शन करने जा रही है। इसके चलते भाजपा ने पूरे शहर को पोस्टरों से ढक दिया है। वहीं प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। 24 घंटे से शहर में बैरिकेड लगाया जा रहा है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास की चारों ओर से किलेबंदी की जा रही है। बता दें कि राज्य में ये पहली बार हो रहा है जब प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड के साथ-साथ बड़े-बड़े कंटेनर भी लगाए हैं। जिससे भाजपा के कार्यकर्ताओं को रोका जा सके। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है। रायपुर के चप्पे-चप्पे पर आज जवान तैनात हैं। आस-पास के जिलों से भी भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई है।
मिली खबर के अनुसार प्रदर्शन को देखते हुए आज ड्यूटी पर 2 हजार से ज्यादा फोर्स लगाए गए हैं। इसमें मुख्य तौर पर मोती बाग चौक, घड़ी चौक और काली मंदिर चौक में 10 से 12 फीट ऊंचे बैरिकेड लगे हैं।
Sarfaraz Khan Injury: भारतीय टीम के लिए कीवियों के खिलाफ पिछला टेस्ट सीरीज अच्छा नहीं…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: देशभर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। राजस्थान…
Kartik Purnima 2024: जिस तरह कार्तिक अमावस्या को देशभर में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम…
Pervez Musharraf land in India: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1999 में हुए कारगिल…
Horoscope 15 November 2024: शुक्रवार, 15 नवंबर का राशिफल बताता है कि आज का दिन…
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…