Raipur News: छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुटी दिखाई दे रही है। आज बुधवार को भाजयुमो के मुख्यमंत्री निवास घेराव के नाम पर भाजपा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। भाजपा ने इस बात का दावा किया है कि पूरे राज्य से करीब एक लाख कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल होंगे। बीजेपी अपना ये शक्ति प्रदर्शन रायपुर में करेगी।
हजारों युवा रात में ही ट्रेन से रायपुर पहुंच चुके हैं। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रेलवे स्टेशन पर इन युवाओं को लेने के लिए पहुंचे। बता दें कि राज्य सरकार के खिलाफ भाजयुमो बेरोजगारी के मुद्दे पर हल्ला बोल प्रदर्शन करने जा रही है। इसके चलते भाजपा ने पूरे शहर को पोस्टरों से ढक दिया है। वहीं प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। 24 घंटे से शहर में बैरिकेड लगाया जा रहा है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास की चारों ओर से किलेबंदी की जा रही है। बता दें कि राज्य में ये पहली बार हो रहा है जब प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड के साथ-साथ बड़े-बड़े कंटेनर भी लगाए हैं। जिससे भाजपा के कार्यकर्ताओं को रोका जा सके। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है। रायपुर के चप्पे-चप्पे पर आज जवान तैनात हैं। आस-पास के जिलों से भी भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई है।
मिली खबर के अनुसार प्रदर्शन को देखते हुए आज ड्यूटी पर 2 हजार से ज्यादा फोर्स लगाए गए हैं। इसमें मुख्य तौर पर मोती बाग चौक, घड़ी चौक और काली मंदिर चौक में 10 से 12 फीट ऊंचे बैरिकेड लगे हैं।
India News (इंडिया न्यूज),ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से MP की राजनीति गर्मा…
India News (इंडिया न्यूज)Sambhal Shiv Mandir: संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बंद किए…
Eleven Indian Citizens Died: जॉर्जिया के एक पर्वतीय रिसॉर्ट में दुखद घटना घटी। ग्यारह भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Shocking Incident in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के दरिमा गांव…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: सनातन चेतना मंच की अगवाई में आज जिला मुख्यालय…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया…