India News (इंडिया न्यूज), अनंत शर्मा, Raipur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद घमासान मचा हुआ है। पार्टी ने जिन विधायकों के टिकट काटे है उसमें से भी कई विधायक बग़ावत में उतर आये है। इधर बीजेपी में हुए विरोध को लेकर टिप्पणी करने वाली कांग्रेस पर भाजपा अब मजे ले रही है।
देखिए कांग्रेस में हो रही बग़ावत और बवाल पर एक रिपोर्ट कांग्रेस ने बुधवार शाम को 53 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की इस लिस्ट में भी 10 विधायकों के टिकट काटे गए पहली और दूसरी सूची को मिलकर अब तक 18 कांग्रेस विधायकों का टिकट कट चुका है। कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद तो अलग अलग इलाक़ों में बवाल शुरू हो गया है जिन विधायकों के टिकट काटे गये है उनमें से तो कुछ बग़ावत में उतर आये है अन्तागढ़ से अनूप नाग का टिकट काटा गया है ।
उन्होंने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है वही रायपुर दक्षिण से उम्मीदवारी करने वाले महापौर ऐजाज ढेबर के समर्थकों ने कल रायपुर में खूब हंगामा किया इसके अलावा भी कई विधानसभा के कार्यकर्ता टिकट वितरण को लेकर राजीव भवन आकर नारेबाज़ी करते दिख रहे है ।
कांग्रेस ने टिकट वितरण के बाद बीजेपी में हुए विरोध को लेकर खूब बयानबाज़ी की थी अब कांग्रेस में हो रहे बग़ावत को लेकर भाजपा मजे ले रही है। बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि कांग्रेस में सूची आने के बाद बनी द्वंद की स्थिति है। BJP ने जब टिकट वितरण किया तो कांग्रेस तंज करती थी कांग्रेस की सूची आने के बाद लोग अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
आत्मदाह करने उतारू हो गए हैं टीएस बाबा छतीसगढ़ के शिंदे बनने जा रहे हैं। अनूप नाग अंतागढ़ से निर्दलीय फॉर्म खरीद रहे है। कन्हैया अग्रवाल इस्तीफा दे दिए हैं18 विधायको की टिकट काटी हैं कांग्रेस में बगावत शुरू हो चुकी हैं।
आने वाले समय में हजारों लोग इस्तीफा देंगे इधर टिकट वितरण के मचे बवाल के बीच कांग्रेस भी रिएक्शन सामने आया है कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अपने नेता के लिए टिकट माँगना और भावनाएं व्यक्त करना बग़ावत की श्रेणी में नहीं आता अनूप नाग से बात हुई है।
जब भी किसी से अपेक्षा रहती है तो लोग जिद करते है सब हमारे साथ है कार्यकर्ताओं का ख़्याल पार्टी रखेगी टिकट वितरण के बाद अलग- अलग विधानसभा इलाक़ों में दिख रही नाराज़गी आगे चलकर कांग्रेस को नुक़सान पहुँचा सकती है। हालाँकि अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस कैसे इस पर डैमेज़ कंट्रोल कर पाती है।
ये भी पढ़े
Sunny Leone: सीन की शूटिंग के बाद, वह लगभग 30 मिनट तक रोती रहीं।
Why Foam Come Out From Soap: आपने देखा होगा कि कपड़े धोते वक्त, नहाते समय…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के उत्तर-पूर्वी…
India Richest Village: आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे…
Causes Of Liver Inflammation: लिवर में सूजन, जिसे चिकित्सा की भाषा में हेपेटाइटिस (Hepatitis) कहा…
महायुति ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली क्योंकि एनसीपी के अजित पवार ने अपने…