Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले दिनों से लगातार चल रहा जोरदार बारिश का दौर अब थम चुका है। राज्य में लगातार बारिश के बाद अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान में बदलते मौसम का रूख देखने को मिल रहा है। पश्चिमी राजस्थान में पूर्वी की तुलना राजस्थान में औसत के मुकाबले ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार, राज्य से अगले हफ्ते तक पूरी तरह से मानसून की विदाई हो सकती है। राज्य के अधिकतर जिलों में अब बारिश बंद हो चुकी है।

आपको बता दें कि जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी आरएस शर्मा ने जानकारी दी है कि 3 दिनों से लगातार राज्य में हो रही बारिश से सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा मौसम में कई जिलों में ठंडक घुल गई है। 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

तापमान में हो सकती बढ़ोतरी

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में एक बार फिर से मौसम अपना रूख बदलेगा। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। जिसके बाद पाकिस्तान और गुजरात से लगे एक हिस्से में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अब तक प्रदेश में पश्चिमी हवा का दबाव बढ़ने से तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

37 परसेंट ज्यादा बारिश

सामने आए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 27 सितंबर तक 592.5mm बरसात दर्ज की जा चुकी है। जो कि सामान्य से 37 प्रतिशत ज्यादा है। आमतौर पर इस वक्त तक राज्य में 431.9mm बारिश दर्ज की जाती है। वहीं अगर जिलेवार स्थिति देखा जाए तो झालावाड़ में बारिश हुई। जहां पर अब तक 1317mm बारिश हो चुकी है। वहीं सबसे कम बरसात हनुमानगढ़ जिले में 314.1mm हुई है।

Also Read: Mumbai News: बुर्का पहनने से किया इंकार तो हिंदू पत्नी को उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की निर्मम हत्या