India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan Weather: राजस्थान के लोगों को भारी बारिश से थोड़ी राहत ही मिली थी कि मौसम ने करवट ले ली है। दरअसल राज्य में एक बार फिर मानसून ने दस्तक दे दी है। कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही ये भी कहना है कि आने वाले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।
मानसून सक्रिय होने की वजह से पूर्वी राजस्थान के कई भागों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। वहीं आने वाले 5 से 6 दिनों तक उदयपुर, कोटा, जयपुर में भारी बारिश हो सकती है।
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार 25 से 26 अगस्त से उदयपुर, कोटा संभाग जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में आने वाले 2 से 3 दिन के अंदर मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि जोधपुर संभाग में 24 से 26 अगस्त के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
जोधपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में मुसलाधार बारिश हो रही है। बता दें कि रातानाडा पावटा जालौरी गेट झालामंड हाउसिंग बोर्ड समेत क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम के बदले मिजाज से जोधपुर का मौसम काफी सुहावना हो गया है।
Also Read: Rajasthan Rajya Sabha: राज्यसभा चुनाव में रवनीत सिंह बिट्टू की जीत तय! विपक्ष पीछे हटा