(इंडिया न्यूज़,Ravindra Jadeja’s reaction came on wife becoming MLA): भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने राजनीति में जबरदस्त डेब्यू किया और गुजरात चुनाव में बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने जामनगर सीट पर 53 हजार 570 वोट से जीत दर्ज की। इस शानदार जीत हासिल करने के बाद रीवाबा ने अपने पति जडेजा पर खूब प्यार लुटाया और साथ ही उनका शुक्रिया भी किया।
बता दें रीवाबा 2019 में बीजेपी से जुडी थी। इस चुनाव में उनकी जीत का जामनगर में जश्न मनाया गया। काफी समय से जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। उन्होंने इस ब्रेक के समय अपनी पत्नी का इलेक्शन में खुलकर प्रचार किया था। जडेजा पहले दिन से ही चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। अब इस जीत के बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है।
बता दें, रविंद्र जडेजा ने जीत के बाद पहली बार पोस्ट किया। उन्होंने रीवाबा के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर किया, जिसमे रीवाबा और रविंद्र एमएलए की तख्ती पकड़े हुए हैं। जडेजा ने इस फोटो के साथ लिखा – हेलो एमएलए आप सही में इसकी हकदार हैं। जामनगर के लोग जीत गए। मैं सभी लोगों के तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने जय माता दी, लिखकर आश्वस्त किया है कि जामनगर में काम अच्छा होगा।