Goa, Christmas 2022 and New Year 2023: कोरोना महामारी की वजह से टूरिज्म को काफी हद तक नुकसान हुआ था लेकिन अब धीरे-धीरे सब कुछ नार्मल होता जा रहा है। टूरिज्म को लेकर गोवा से एक अच्छी खबर सामने आई है। गोवा में लोग क्रिसमस और नया साल (Christmas & New Year) मनाने के लिए अलग-अलग राज्यों और विदेश से आते हैं लेकिन इस बार की संख्या ने तो सबको चौंका दिया है। बता दें कि गोवा का एयरपोर्ट एकदम व्यस्त है क्योंकि विदेशी पर्यटक भी इस साल खूब आ रहे हैं। इस बात की जानकारी गोवा टूरिज्म ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की है।

गोवा टूरिज्म ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

आपको बता दें कि डाबोलिम में गोवा हवाईअड्डे (Goa Airport) से रविवार को 101 उड़ानें भरी गईं, जो नए साल से पहले ही व्यस्त ट्रैवेलिंग स्पॉट बन गया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority Of India) ने ट्विटर पर कहा, “रविवार 18 दिसंबर को गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 31,965 (16046 आगमन और 15919 प्रस्थान) के कुल यात्रियों की संख्या के साथ 100 आगमन और 101 प्रस्थान दर्ज किए गए हैं।”

होटल्स में कमरा मिलना हुआ मुश्किल

टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा (टीटीएजी) के सदस्य जैक सुखिजा ने बताया कि “हम इस साल पर्यटकों की बहुत अच्छी संख्या देख रहे हैं और गोवा में फाइव स्टार होटल में कमरा मिलना बहुत मुश्किल हो गया है यहां तक कि छोटे होटल भी पूरी तरह से बुक है।” उन्होंने बताया कि देश के भीतर– दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और अन्य शहरों से अधिक संख्या में पर्यटक हैं।

इस साल 81 लाख से अधिक पर्यटक आने का अनुमान

बता दें कि गोवा में क्रिसमस और नए साल के बीच भारी मात्रा में यात्री आते हैं। टूरिज्म का पीक इन्ही के बीच का सप्ताह होता है क्योंकि देश भर से लाखों यात्री राज्य में आते हैं। गोवा की यात्रा करने की इतनी मांग है कि आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि गोवा सरकार को भी दिसंबर के अंत में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में मेहमानों के लिए कमरे खोजने में मुश्किल हो रही है। राज्य सरकार का अनुमान है कि इस साल गोवा में 81 लाख से अधिक पर्यटक आएंगे, जो महामारी से पहले 2019 में भेजे गए 80 लाख के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ देगा।