India news(इंडिया न्यूज़), Sirohi News: सिरोही ज़िले के रेवदर थाना पुलिस ने रात करीब 8 बजे गुजरात जा रही अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर सीआई कपुराराम चौधरी के नेतृत्व में रेवदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो ट्रकों से 1194 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध शराब के जब्त किए हैं। पुलिस ने दोनों ड्राइवारों को को भी हिरासत में लिया है ।
चालकों को लिया गया हिरासत में
नाकाबंदी के दौरान थाने के बाहर मंडार की तरफ जा रहे दो ट्रकों को जांच करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला, तब उसमें देखने पर चावल की भूसी के बोरों के नीचे अवैध शराब पाई गई। जिसके बाद दोनों ट्रकों को ज़ब्त कर चालकों को हिरासत में लिया गया। ट्रकों से करीब एक करोड़ रुपए अनुमानित क़ीमत के 1194 कार्टून ज़ब्त किए गए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब से भरे ट्रक पंजाब के जालंधर के पास से रवाना हुए थे। जिसकी डिलीवरी गुजरात के पोरबंदर देनी थी। चालक रमेश पुत्र मुलु भाई रबारी एवं देवाराम पुत्र रमेश रबारी निवासी कुरुषनपुरा (गुजरात) को गिरफ़्तार किया गया है। बतो दें दोनों पिता पुत्र ही है।
Read more:आखिर एनसीपी किसके साथ, शरद पवार ने भजीते अजित को बताया पार्टी का नेता