India News (इंडिया न्यूज), Rules For Madrassa: मदरसों को लेकर एक राज्य की सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं और वहां हो रहे गैर कानूनी कारनामों के बारे में बताते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। सरकार ने मदरसों पर कानूनी शिकंजा कस दिया है। इसके साथ ही सत्यापन के नए नियम फॉलो करने का आदेश भी जारी किया गया है। यही नहीं सरकार ने कहा है कि अगर नियमों का पालन नहीं हुआ तो मदरसों की मान्यता खतरे में आ सकती है। आगे जानें किस राज्य में ये कदम उठाया गया है और मदरसों में ऐसे क्या उल्लंघन पाए गए।
दरअसल, ये कदम मध्य प्रदेश की सरकार ने उठाया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने मदरसों के लिए आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि मदरसों में आने वाले छात्रों का भौतिक सत्यापन किया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मदरसों में छात्रों की पहचान छुपाने के मामले में सामने आए थे। इसे लेकर आदेश में कहा गया कि फर्जी तरीके से गैर-मुस्लिम या मुस्लिम बच्चों के नाम छुपाने का काम नहीं होना चाहिए। किसी अभिभावकों की अनुमति के बिना धार्मिक शिक्षा देने वाले मदरसों को भी खराब परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। आदेश में कहा गया है कि नियम फॉलो ना करने वाले मदरसों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
Kolkata रेप-मर्डर केस से पहले CM Mamata ने इग्नोर की ये 10 चेतावनी, अब उड़वा रहीं खुद की खिल्ली!
सरकार ने ये कदम तब उठाया है जब मदरसों में फर्जी तरीके से छात्रों को लेने की रिपोर्ट्स सामने आई थीं। इस आदेश में भारतीय संविधान के अनुच्छेद -28 (3) का हवाला दिया गया है जिसके अनुसार राज्य से मान्यता प्राप्त या राज्य निधि से सहायता प्राप्त करने वाली किसी शैक्षिणिक संस्था में धार्मिक शिक्षा के लिए तब बच्चों को बाध्य नहीं किया जा सकता जब तक उनके सरंक्षक की अनुमति ना मिल जाए।
Bihar में इस डेट को होगा जमीन सर्वे, पहले से तैयार कर लें ये जरुरी डॉक्यूमेंट
India News (इंडिया न्यूज),Saudi Arabia:दुनिया भर में 1.8 बिलियन से ज़्यादा मुसलमान रहते हैं। जो…
India News (इंडिया न्यूज),Baba Venga dangerous prediction:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत…
India News MP (इंडिया न्यूज़),MP Protest: कोरोना काल के बाद 1 बार फिर भोपाल में…
India News (इंडिया न्यूज),Prime Minister Justin Trudeau:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदलते नजर…
मिल गई पुरुषो की कमज़ोरी दूर करने वाली देसी चीज़, बिना घबराए ऐसे करे इस्तेमाल
India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने…