(इंडिया न्यूज़:दिल्ली) दिवाली के करीब आते ही सदर बाजार की मार्केट में पटरी वालों का काफी तादाद में कब्जा हो गया। इसको लेकर व्यापारियों में काफी रोष है। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही पटरी वालों को नहीं हटाया गया तो फेडरेशन और सदर बाजार के व्यापारी सड़कों पर उतरेंगे।
फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव कमल कुमार, राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मंगा, सुधीर जैन ने कहा- बड़े दुख की बात है लगातार प्रशासन को पटरी के खिलाफ अवगत कराते रहे हैं, मगर इसके साथ-साथ उपराज्यपाल, संसद, सदस्य एवं सभी अधिकारियों से मुलाकात कर भी लगातार पटरी माफिया के खिलाफ जानकारी देते रहे हैं मगर पटरी हटाने की बजाय और पटरी यहां पर काफी तादात में लग गई हैं।
जिससे व्यापारी खरीदारी करने आए ना तो दुकानों के अंदर जा सकता है ना ही वह बाहर किसी प्रकार की खरीदारी कर सकता है और भीड़ होने के कारण लोगों की जेब भी कट रही है और ट्रैफिक जाम तो कई कई घंटों तक लगा रहता है।
परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा कि जल्द ही पुलिस या एमसीडी ने कोई निर्णय नहीं लिया तो व्यापारी सड़कों पर उतरने पर मजबूर हो जाएंगे और व्यापारियों का बहुत ज्यादा दबाव है कि मार्केट बंद कराने के लिए इसको लेकर भी फेस्टा विचार कर रही है।
Benefits of Cardamom for Mens: पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को…
आवामी लीग के भ्रष्टाचार से जुड़े कागजात जलाए गए! अंतरिम सरकार के सलाहकार आसिफ महमूद…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…
Budget 2025: मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट 2025-26 में…
दरअसल, बीएनपी लगातार अंतरिम सरकार से मांग कर रही है कि देश में जल्द से…
Jellyfish Never Die: प्रकृति पर हर जीव का जीवन निश्चित रहता है, लेकिन एक ऐसा…