India News (इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh Road Accident: आज सुबह रोहड़ू डिपो की हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस हिमाचल प्रदेश के शिमला के जुब्बल में गिलटारी रोड से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जुब्बल के केंची इलाके में हुआ जब शिमला जिले के रोहड़ू इलाके में कुड्डू-दिलतारी जा रही बस पहाड़ी सड़क से नीचे खाई में गिर गई।एसडीएम जुब्बल राजीव नमरान ने खबर एजेंसी को बताया कि ”बस में 5 यात्री, चालक और परिचालक समेत कुल 7 लोग सवार थे।
- शिमला में सड़क हादसा
- बस खाई में गिरी
- कई लोगों की मौत
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में छिट पुट बदलाव, जानें लेटेस्ट रेट –IndiaNews
हादसा कब हुआ
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सुबह 6:45 बजे हुई जब बस सड़क पर पलट गई। बस में कुल मिलाकर ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा 5 यात्री सवार थे। तीन घायलों को रोहड़ू के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर और कंडक्टर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान करम दास (ड्राइवर), राकेश कुमार (कंडक्टर), बिरमा देवी और नेपाल निवासी धन शाह के रूप में हुई है। घायलों की पहचान जियेंदर रंगटा, दीपिका और हस्त बहादुर के रूप में हुई है। फिलहाल हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
Weather Update: मध्य भारत में मानसून की एंट्री, आज यहां होगी भारी बारिश – IndiaNews