Target Killing Case
इंडिया न्यूज, जम्मू:
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की साजिश रचने के मामले में NIA ने 11 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के तहत श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, अवंतीपोरा, सोपोर और कुलगाम में तलाशी जारी है। छापेमारी के तहत श्रीनगर में चार जगह, बारामूला में दो जगह, पुलवामा में एक जगह, अवंतीपोरा में दो जगह, सोपोर में एक जगह और कुलगाम में एक जगह शामिल है।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में NIA की कार्रवाई जारी है। इससे पहले 10 अक्तूबर को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापेमारी की थी। उस वक्त टीआरएफ के कमांडर सज्जाद गुल के घर पर भी अधिकारियों ने छापा मारा था। ‘वॉयस आॅफ हिंद’ एक ऐसी पत्रिका है जिसका मकसद युवाओं को उकसाना और कट्टरपंथी बनाना है। इस पत्रिका के प्रकाशन और आईईडी की बरामदगी के संबंध में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 10 अक्टूबर को 16 जगहों पर कार्रवाई की थी।
बता दें कि आतंकियों की दहशत घाटी में फिर से बढ़ रही है। इसलिए सभी जिलों में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही अल्पसंख्यकों की कॉलोनियों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। बताया गया है कि टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद पूरी घाटी में छापे मारकर संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है। उधर, कश्मीर में आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना की ओर से भी लगातार कार्रवाई जारी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.