इंडिया न्यूज, श्रीनगर :
MILITANT ATTACK : जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर (Srinagar) के खानयार इलाके में रविवार को आतंकी हमले में पुलिस का जवान घायल हो गया। उधर जम्मू के राजौरी इलाके में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। खानयार में आतंकी ने घात लगाकर पुलिस इंस्पेक्टर पर कई राउंड फायरिंग की। उन्हें एसकेआईएमस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहीद जवान की पहचान अर्शीद अहमद के रूप में हुई है। उधर, आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया गया। आतंकी द्वारा की गई फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि काले रंग के कपड़े हुए दहशतगर्द ने जवान पर पीछे से कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद जवान घायल होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में कुपवाड़ा के रहने वाले अर्शीद अहमद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह पुलिस स्टेशन से कुछ मीटर दूरी पर स्थित गौसिया अस्पताल गए थे। इसी दौरान आतंकी ने उन पर कायरना हमला किया। सीसीटीवी में एक अन्य संदिग्ध भी देखा गया। वह हमले के तुंरत बाद जवान के पास आया उसकी जेब से कुछ निकालकर फरार हो गया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि शहर के बीचों-बीच हुए हमले में अर्शीद की हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। अल्लाह परिवार को इस दुख को सहन करने की ताकत और जन्नत में अर्शीद को जगह दे। आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
India News RJ(इंडिया न्यूज़), Rajasthan By Election Results: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…
Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे पर विष्णु जैन ने बताया कि उनकी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चलने…
India News(इंडिया न्यूज)Jaipur hotel:राजस्थान के जयपुर में एक दोस्त ने अपनी सूझबूझ से दूसरे दोस्त…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore ON Kejriwal : 'यूपी में का बा?' और…
UP By Poll Election Result: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के…