Terrorists Attack, Attack on Police Team
इंडिया न्यूज, जम्मू:

दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में एक बार फिर से आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में पुलिस के 2 जवान घायल हो गए हैं। हमला कुलगाम के मंजगाम इलाके में हुआ, जहां पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इससे पहले श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार रात पुलिस टीम पर हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में लश्कर का एक आतंकी मारा गया। उसका साथी भागने में कामयाब रहा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। वहीं अब कुलगाम के मंजगाम में हुए हमले के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस दल पर हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों की तलाश के लिए सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है।

Connect Us : Twitter Facebook