(इंडिया न्यूज़, Terrorists target of killing in Shopian, killing 2 migrant laborers of Kanpur): जम्मू-कश्मीर में कायर आतंकियों का टारगेट किलिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा। आपको बता दें, कश्मीर के शोपियां में दो प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी गयी है। बता दें कि, दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के कानपूर के रहने वाले है। उन दोनों की पहचान राम सागर और मनीष के रूप से हुई है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात को आंतकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उस समय दोनों मजदूर अपने घर में सो रहे थे। तब आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका, और फिर गोलियां चलाईं। दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मारे गए श्रमिकों की पहचान की पुष्टि करते हुए बताया कि उनमें से एक का नाम मुनीश कुमार और दूसरे का नाम राम सागर है। इससे पूर्व दोनों के नाम मुनीर अहमद और सागर अली बताए जा रहे थे।

नहीं थम रहा टारगेट किलिंग का सिलसिला

जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकियों का सफाया किया तो आतंकियों ने टारगेट किलिंग का रास्ता अपनाया। दो दिन पहले ही शोपियां में कश्मीरी पंडित पुरन भट्ट की हत्या कर दी गई थी। अभी पुरन भट्ट के परिजन के आंसू थमे भी नहीं थे कि एक और टारगेट किलिंग की खबर आई। जानकारी के मुताबिक, सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सेना ने इमरान बशीर गनई नामक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि वह शोपियां के हरमेन इलाके का ही रहने वाला है। उससे पूछताछ जारी है.