होम / विमान से टकराया पक्षी, केंद्रीय राज्यमंत्री सहित 179 यात्री थे सवार

विमान से टकराया पक्षी, केंद्रीय राज्यमंत्री सहित 179 यात्री थे सवार

Vir Singh • LAST UPDATED : September 14, 2021, 9:38 am IST

इंडिया न्यूज, रायपुर :

छत्तीसगढ़ में बड़ा विमान हादसा टल गया है। प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित हवाई अड्डे पर मंगलवार को एयर इंडिया (AIR INDIA) के विमान से पक्षी टकराया गया। विमान में केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री (Union, State Minister) रेणुका सिंह (Renuka Singh) भी सवार थीं। जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक एआइसी 469 ने जैसे ही दिल्ली के लिए उड़ान भरी, उसी बीच वह एक पक्षी से टकरा गया। घटना के वक्त विमान में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पायलट ने विमान को सुरक्षित उतार लिया। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के प्राइवेट स्टाफ ने बताया कि वह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रही थीं। यह घटना सुबह 10.30 बजे रनवे नंबर 24 पर घटित हुई। पायलट ने सुझबुझ से फ्लाइट को नीचे उतारा। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद इंजीनियरों द्वारा इसकी जांच की जा रही है कि कहीं फ्लाइट में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं आई। रायपुर हवाई अड्डे के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने बताया कि विमान में 179 यात्री सवार थे और रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो रहा था। सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर विमान पक्षी से टकरा गया, जिसके बाद उड़ान रद कर दी गई। राकेश रंजन सहाय ने कहा कि घटना के बाद यात्रियों को उतार दिया गया। हवाई अड्डा कर्मचारियों द्वारा रनवे के निरीक्षण के दौरान एक पक्षी के शव के टुकड़े पाए गए। एयर इंडिया के इंजीनियरिंग कर्मी विमान का निरीक्षण कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, कभी-कभी, बर्ड हिट किसी विमान को बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां एयर इंडिया के विमान को हुए नुकसान का सही-सही पता इंजीनियरिंग कर्मचारियों द्वारा पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद ही लगाया जाएगा

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.