India News (इंडिया न्यूज़ ), Shakti, siwan : सीवान में प्राइवेट नाइट सुरक्षा गार्ड पर चोरों ने चाकू से वार कर दिया है। इस हमले में दो सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं तीसरा मामूली रूप से जख्मी हो गया है। घायल गार्डों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक चोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
घटना नगर थाना क्षेत्र के दरबार कैंपस के समीप की है। बताया जा रहा है कि, सुबह में चोर दरबार कैंपस में चोरी करने पहुंचे हुए थे। इसी दौरान गस्ती कर रहे प्राइवेट नाइट सुरक्षा गार्ड की चोरों को देख लिया। गार्डों ने दौड़ा कर तीन चोरों को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद चोरों के गैंग के अन्य चोर अपने साथियों को छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंचे और चाकू से गार्डों पर हमला कर घायल कर दिया।
गार्ड पर हमले के दौरान पास में ही बॉडी जिम में कुछ युवक व्यायाम कर रहे थे, लेकिन किसी युवक ने गार्ड को बचाने का प्रयास नहीं किया और तमाशबीन बने रहे। हमला करने के बाद सभी चोर मौके से फरार हो गए। घायल गार्डों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक चोर भी अपना इलाज कराने पहुंचा हुआ था। जिसकी सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया। वहीं घायल दो गार्डों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के बाद से घायल गार्डों मेंं दहशत बना हुआ है। घायल गार्डों की पहचान नेपाल के धनगढ़ी के रहने वाले खगेन्द्र प्रसाद, सम्पति प्रसाद और एकेन्द्र प्रसाद के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे घटना की जांच में जुटी हुई है।
Read More: इंग्लिश में मेल लिखना होगा आसान, जानिए गूगल के नए फीचर के बारे में
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…