India News (इंडिया न्यूज), Mumbai: मुंबई के मालवणी इलाके में एक सार्वजनिक शौचालय के 15 फीट गहरे चैंबर में तीन लोग गिर गए. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, इसका रखरखाव निजी ठेकेदारों द्वारा किया जाता था. ऐसे में जांच की जा रही है कि चैंबर गिरने के पीछे पीड़ित या ठेकेदार की लापरवाही है या नहीं।
मुंबई के उपनगरीय इलाके मलाड में 15 फीट गहरे भूमिगत सीवर के चैंबर में गिरने से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है. नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना अंबुजावाड़ी में अब्दुल हमीद रोड पर मालवणी गेट नंबर 8 पर शाम 5.30 बजे हुई.
उन्होंने कहा कि तीन लोग भूमिगत सीवर चैंबर में गिर गए। यह सीवर एक सार्वजनिक शौचालय से 15 फीट नीचे है और इस शौचालय का संचालन एक ठेकेदार के हाथ में है. राहगीरों ने तीनों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए।
उन्होंने बताया कि जान गंवाने वालों की पहचान सूरज केवट और विकास केवट (20) के रूप में की गई है, जबकि रामलगन केवट (45) की हालत गंभीर है. मालवणी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी आढाव ने बताया कि तीनों मजदूर थे जिन्हें नाले की सफाई के लिए ठेके पर रखा गया था. हमने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा…
Petrol Diesel Price Today: शनिवार (11 जनवरी, 2025) को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में…
Numerology 11 January 2025: आज पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी और शनिवार है। द्वादशी तिथि आज…
जो बाइडेन ने कहा कि कमला हैरिस चार साल में फिर से राष्ट्रपति पद के…
India News (इंडिया न्यूज़),BJP Candidate List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी…
Aaj ka Mausam: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है।…