India News (इंडिया न्यूज़), Masked Men Fired an Apartment Door, दिल्ली: दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सिद्धार्थ नगर में बीते दिन रविवार, 23 अप्रैल को दो नकाबपोश लोगों ने एक अपार्टमेंट के गेट पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं। बता दें कि आरोपियों ने पहली मंजिल के अपार्टमेंट के दरवाजे पर दो गोलियां चलाईं और फिर नीचे की तरफ भाग गए। भागने से पहले नकाबपोश लोगों ने ग्राउंड फ्लोर पर भी एक अन्य अपार्टमेंट की खिड़की पर भी तीन गोलियां चलाईं। दिल्ली पुलिस ने असकी जानकारी दी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि इस पूरी घटना की सीसीटीवी फोटेज भी सामने आया है। जिसमें साफतौर पर दोनों नकाबपोश फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है। साथ ही दोनों नकाबपोश लोगों की तलाश जारी है।

 

 

Also Read: मुंबई पुलिस ने कांदीवली इलाके में की छापेमारी, 36 लाख की चरस बरामद, ड्रग पेडलर गिरफ्तार