(इंडिया न्यूज़,Two pairs of worship special trains will run via Gorakhpur): फेस्टिव सीजन जल्द आने वाला है ऐसे में रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए हमेशा से सुविधाएँ देती रहती है। दीपावली और छठ पर्व के दौरान आवागमन करने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आपको बता दें,यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते दो जोड़ी द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 01676/01675 नंबर की ट्रेन मुजफ्फरपुर से आनंदविहार के बीच तथा 04040/04039 नंबर की ट्रेन बरौनी से नई दिल्ली के बीच आठ-आठ फेरा में चलाई जाएंगी।
- 01676 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को रात 11.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन गोरखपुर से 02.45 बजे छूटकर छपरा और हाजीपुर होते हुए रात 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
- 01675 नंबर की मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रात 11.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 05.15 बजे रवाना होकर चंदौसी और मुरादाबाद होते हुए रात 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
- 04040 नंबर की नई दिल्ली- बरौनी पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को शाम 07.25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन गोरखपुर से 09.15 बजे छूटकर सीवान और छपरा होते हुए शाम 04.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।
- 04039 नंबर की बरौनी- नई दिल्ली पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को शाम 07.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से रात 01.30 बजे छूटकर लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन शाम 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।