Fire Broke Out In Train: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंदौर-रतलाम पैसेंजर ट्रेन की बोगी में रविवार, 20 नवंबर देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया। ट्रेन में आग लगने से स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारण एक बोगी पूरी तरह से जल चुकी है। गनीमत यह रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस दौरान ट्रेन पूरी खाली थी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
सामने आई खबर के मुताबिक, इंदौर-रतलाम-बीना पैसेंजर ट्रेन नागदा स्टेशन से उज्जैन शाम 7 बजकर 40 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी। ये इस ट्रेन का लास्ट स्टॉप था। सभी यात्रियों के उतरने के बाद रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर ट्रेन को प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर खड़ा कर दिया गया। जिसके बाद रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन की एक बोगी में अचानक से आग लग गई। ट्रेन से धुआं और आग की लपटें निकलते देख रेलवे कर्मचारियों और RPF-GRP की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
ट्रेन में आग लगी देख रेलवे कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को ट्रेन में आग लगने की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। कजिसके बाद करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जीआरपी थाना प्रभारी RS महाजन ने घटना की सूचना देते हुए बताया कि ट्रेन के सभी डिब्बे बंद थे। इसलिए इस बात की संभावना काफी कम है किसी ने यह शरारत की हो। संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रेन में आग लगी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Also Read: दिल्ली सरकार देगी तीनों आरोपियों को रिहा करने वाले SC के फैसले को चुनौती, मिली मंजूरी
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…