India News (इंडिया न्यूज),Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में चौड़ीकरण के लिए धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए टीम पहुंची तो महिलाएं सड़कों पर उतर आईं। यहां केडी गेट चौराहे से इमली तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण का काम होना है। इस दौरान 18 धार्मिक स्थलों और 20 घरों से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीम चौड़ीकरण स्थल पर पहुंची थी, जहां समाज की महिलाओं ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों को हटाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया।
मुस्लिम समुदाय के इस प्रदर्शन के बाद कार्रवाई करने गए अधिकारी कुछ देर के लिए घबरा गए। लेकिन फिर सभी से आपसी सहमति बनने के बाद उन्होंने ये कार्रवाई शुरू की जिसमें मंदिर, मस्जिद और अन्य अतिक्रमण भी हटा दिए गए। एडीएम अनुकूल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि के।डी गेट से लेकर इमली तिराहे तक 38 ऐसे स्थान हैं जो अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं।
18 धार्मिक स्थल और 20 घर शामिल
इसमें 18 धार्मिक स्थल और 20 घर हैं। धार्मिक स्थलों में 13 मंदिर, 1 मकबरा, 2 मस्जिद और 2 जैन मंदिर हैं। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम कमिश्नर आशीष पाठक, एडिशनल एसपी जयंत राठौड़, 3 सीएसपी और चार थाने की पुलिस टीम केडी गेट चौराहे पर पहुंची थी। यहां मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने सड़क पर बैठकर इस कार्रवाई का विरोध किया।
एक साल से चल रही थी कार्यवाही
इस कार्रवाई से पहले ही नगर निगम की टीम ने कल रात पूरे इलाके में कार्रवाई करने की घोषणा कर दी थी और पूरे रूट पर बैरिकेड्स भी लगा दिए गए थे। कार्यवाही में किसी भी तरह की बाधा न आए इसके लिए पूरी कार्यवाही पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया करीब एक साल से चल रही है।
पुतिन के पीठ पीछे ये क्या हो रहा? रूस में एक और रक्षा अधिकारी अरेस्ट
इसलिए नाराज हैं लोग!
इससे पहले क्षेत्रवासियों ने इस कार्रवाई का खुशी से स्वागत किया था और अपने मकान खुद ही तोड़ दिए थे, लेकिन नगर निगम के निर्माण कार्य में हो रही देरी से क्षेत्रवासी नाराज हैं। प्रशासन की टीम और भारी पुलिस बल को देख बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग केडी गेट चौराहे के चौड़ीकरण में बाधक बन रहे छोटे-बड़े मंदिरों, मस्जिदों और मजारों को हटाने पहुंचे, जिसमें महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। इस पर प्रशासन की टीम ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हो सकी।