India News (इंडिया न्यूज़), Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के एटा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। उसका कहना है कि उसके पिता ने जबरन उसकी पत्नी को अपनी पत्नी बना ली है। उसे डरा धमकाकर अपने साथ रख रहे हैं। उसकी बात सुन पुलिस भी चकरा गई। पुलिस का कहना है कि मामला कोर्ट से ही निस्तारित हो पाएगा। ये घटना आपको भी सुनने में अटपटी लग रही होगी। आइए हम आपको इस खबर में पूरी घटना के बारे में बताते हैं।

दुबई में कराटे मैच देखने पहुंचे Salman Khan, संजय दत्त के बेटे शाहरान से की मुलाकात -Indianews

बाप ने की बेटे की पत्नी से शादी

उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला मिरहची थाना क्षेत्र के नगला खरगी गांव का है। गांव निवासी राजबहादुर ने पुलिस को अपनी पीड़ा बताई। पुलिस को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी रूबी को मेरे पिता रामपाल ने डरा-धमकाकर अपनी पत्नी बना लिया है। नवंबर माह में पिता ने मेरी शादी औपचारिक रूप से रूबी के साथ कराई थी। एक माह तक वह मेरे साथ रही थी। इसके बाद मेरे पिता ने उसे जबरन अपने साथ रख लिया। डरा-धमकाकर मेरी पत्नी को अपनी पत्नी बना लिया।

Jammu and Kashmir: मतदान के बीच हो रही थी साजिश, जम्मू-कश्मीर में पाक हथियारों के साथ स्कूल का हेडमास्टर अरेस्ट- indianews

कोर्ट तक पहुंचा केस

मामले में सीओ सदर अमित कुमार रॉय ने बताया कि युवक एक महिला को अपनी पत्नी बता रहा है। जबकि, महिला कह रही है कि उसकी शादी उसके पिता रामपाल के साथ हुई है। यह मामला कोर्ट में ही निस्तारित हो पाएगा कि आखिर वह किसकी पत्नी है। शांति व्यवस्था न भंग हो इसके लिए पुलिस नजर रखेगी। आखिर अब सच क्या है ये केवल कोर्ट ही तय कर पाएगा।