Water Filled in Jatashankar Temple, भोपाल: मध्यप्रदेश के छतरपुर के जटाशंकर धाम में झमाझम बारिश के बाद ये धार्मिक स्थल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। ये बारिश इतनी ज्यादा तेज थी कि देखते ही देखते ही सब कुछ पूरी तरह से पानी के आगोश में चला गया। बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में सावन के माह में भारी संख्या में शिव भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। मगर इस दौरान इतनी तेज बारिश हुई और बारिश का पानी मंदिर की सीढ़ियों सहित पूरे मंदिर परिसर में भर गया। इस दौरान का वी़डियो भी सामने आया है। मंदिर में पानी घुसने से भक्तो में अफरा-तफरी मच गई।

जटाशंकर धाम में जगह-जगह बहने लगे झरने

जटाशंकर धाम के ट्रस्ट अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा, “श्री जटाशंकर धाम में शनिवार को एक बार फिर से जोरदार बारिश हुई। बारिश के चलते श्री जटाशंकर धाम में जगह-जगह से झरने बहने लगते हैं। गोमुख से भी एक बहुत बड़ा झरना निकलता है। यहां पर सैलानी इन दृश्यों का बहुत आनंद लेते हैं”

Also Read: