Delhi Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब पूरे उत्तर भारत में दिखना शुरू हो चुका है। जिससे कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली में सुबह-शाम की सर्दी पहले से और भी ज्यादा बढ़ गई है।

तापमान में दर्ज की गई गिरावट

यहां के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार की सुबह धुंध रहने और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। वहीं आज का तापमान 8 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

सर्दी के साथ जारी प्रदूषण का प्रकोप

दिल्ली में बढ़ती सर्दी के साथ-साथ वायु प्रदूषण का प्रकोप भी जारी है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा में सुधार देखने को मिला है। दिल्ली का आसमान अब साफ देखने को मिल रहा है।

इतना दर्ज किया गया AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज सुबह करीब 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी कि AQI 157 दर्ज किया गया, जोकि मध्यम श्रेणी आता है। बता दें दिल्ली के सभी इलाकों की एयर क्वालिटी बेहतर हुई है।

Also Read: Shahrukh Khan: वैष्णों देवी दर्शन के बाद वायरल हुई तस्वीरें, माथे पर तिलक लगाए दिखे किंग खान