Weather Update: दशहरे के मौके पर देश के कई राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश देखने को मिली। जिस वजह से दुर्गा पूजा विसर्जन और रावण दहन के आयोजित कार्यक्रमों में खलल पड़ गया। दरअसल, चीन सागर में नोरु तूफान के कारण बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाएं चल रही हैं। इसी वजह से नमी मिलने से काफी जगह बारिश हो रही है। अक्तूबर मध्य तक ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहने की आशंका जताई गई है।

आपतो बता दें कि नोरु तूफान के कारण देश के कुछ राज्यों में अब भी मानसून ठिठका हुआ है। जिसकी वापसी में विलंब हो रहा है। स्कायमेट के मुताबिक, कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंध्र प्रदेश और आसपास के इलाके पर बना हुआ है। आंध्र प्रदेश के ऊपर एक ट्रफ रेखा कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े अन्य चक्रवाती हवाओं के इलाके से पूरे उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश तक फैली हुई है। रबी की जल्दी बोआई करने वाले राज्यों के किसानों को इस ताजा बारिश से काफी राहत मिलेगी। वही फूलों और सब्जियों की खेती पर इसका विपरीत असर देखने को मिल सकता है।

उत्तर प्रदेश में जारी ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कुछ दिनों तक लगातार बारिश होगी। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल अंचल में 7 से 8 अक्तूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी अगले 2 से 3 दिनों तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश की आशंका है।

दिल्ली-NCR में बारिश का अनुमान

बता दें कि दिल्ली-NCR में करीब एक सप्ताह तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। झारखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित देश के पूर्वी राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में तेज बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक 13 अक्तूबर तक इस बार मानसून लौटेगा।

20 राज्यों में जारी येलो अलर्ट

आपको बता दें कि देश के 20 राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। तेज हवाओं साथ इन राज्यों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेघालय, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा, पुड्डुचेरी, मिजोरम, मणिपुर, महाराष्ट्र, बिहार, असम, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश,  केरल, सिक्किम, नागालैंड और मिजोरम में विभाग ने अलर्ट जारी कर किया है।

Also Read: दिल्ली में जब्त किए जाएंगे इतने पुराने वाहन, सरकारी वाहनों की भी होगी जांच